प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज जंक्शन के रास्ते वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का ठहराव अब ओरछा रेलवे स्टेशन पर 30 मई से होगा। झांसी से प्रयागराज के बीच इस ट्रेन का कई स्टेशनों के आगमन-प्रस्थान के समय में परिवर्तन भी होने जा रहा है। ट्रेन नंबर 11107 ग्वालियर से रात 9:05 बजे चलकर रात 10:40 बजे झांसी एवं रात 11 बजे ओरछा पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 6:55 बजे प्रयागराज आएगी। इसी तरह 11108 बनारस-ग्वालियर का 31 मई से ओरछा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। वहां सुबह 4:50 बजे पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...