नई दिल्ली, मई 25 -- कल यानी 26 मई 2025 को Aegis Vopak Terminals IPO को खुलने जा रहा है। इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, यह आईपीओ एंकर निवेशकों से 1259.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में -63 शेयरों का कंपनी ने बनाया है एक लॉट Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,049 रुपये का दांव लगाना होगा। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। यह भी पढ़ें- IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौकाग्रे मार्केट में कंपनी की स्थ...