गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर। जिले में रविवार से प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से ड्रिस्ट्रिक्ट टॉस्क फोर्स (डीटीएफ) की बैठक हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह अभियान के दौरान अपने-अपने विभागों की गतिविधियों की प्रतिदिन समीक्षा करें। सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी और सीएमओ डॉ राजेश झा की सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय विभाग, पंचायती राज, शिक्षा,आईसीडीएस सहित सभी सम्बन्धित विभागों के संबंधित अधिकारियों से अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। सीएमओ डॉ झा ने बताया कि पांच अक्तूबर से एक माह तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बारह विभाग और सहयोगी संस्थाएं आपसी समन्वय बना कर काम करेंगे।

हिंदी...