हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का साझा घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी होगा। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के सभी घटक दलों के तमाम शीर्ष नेता एक साथ घोषणा पत्र को जारी करेंगे। यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पोस्ट करके दी। जानकारी के अनुसार एनडीए के सभी घटक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह साझा घोषणा पत्र तैयार किया गया है। इसके माध्यम से एनडीए अपने अगले पांच साल की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी जनता को देगा। बताया जा रहा है कि घोषणा पत्र में कई नई घोषणाएं भी होंगी। यह भी पढ़ें- महागठबंधन का घोषणा पत्र: सरकारी नौकरी, पेंशन समेत तेजस्वी या...