गोरखपुर, जनवरी 22 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। शिल्पग्राम औरंगाबाद के टेराकोटा शिल्पकार भाइयों को इस वर्ष राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वर्षों के समर्पण, मेहनत और कलात्मक उत्कृष्टता को देखते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान 24 जनवरी को उन्हें लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गोरखपुर द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2025-26 में औरंगाबाद निवासी हीरालाल प्रजापति को राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं पन्नेलाल प्रजापति को दक्षता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल वसंत कुंज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिल्पकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित ...