बांका, दिसम्बर 7 -- बांका,निज संवाददाता। बांका व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार 8 दिसंबर को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्यभूषण आर्य और डीएलएसए सचिव राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बांका और जिला विधिज्ञ संघ के साथ ही जिला अधिवक्ता संघ बांका द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पहली बार कोर्ट परिसर में इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुबह दस बजे किया जायेगा। इसको लेकर सिविल सर्जन द्वारा डाक्टरों और लैब तकनीशियन की एक विशेष टीम भी तैनात रहेगी। प्रधान जिला जज सत्यभूषण आर्य ने सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं, न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही फरि...