लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- गोला गोकर्णनाथ। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बजाज चीनी मिल पर गंभीर आरोप लगाए और किसानों के प्रति हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे चीनी मिल गेट पर सिर मुड़वाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि बजाज चीनी मिल गोला पर पिछले सत्र का लगभग 100 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है। वर्तमान सत्र में भी मिल ने 23-24 दिन का गन्ना खरीदकर पेराई कर लिया है, लेकिन किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि गन्ना समिति सचिव द्वारा चीनी मिल के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा किसानों के ऊपरी दो से ढ...