रुडकी, सितम्बर 13 -- केएल डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। छह माह से वेतन न मिलने के विरोध में सोमवार को सभी शिक्षक व कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। यही नहीं उन्होंने छात्र संघ चुनाव में सहयोग न करने की भी चेतावनी दी है। केएल डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं मिल पाया है। प्रबंध समिति के किसी विवाद को लेकर शासन स्तर से यह वेतन रुका है। वेतन न आने से शिक्षक व कर्मचारी बेहद परेशान है। उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज संगठन की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व सचिव मुदित गर्ग ने बताया कि वेतन न मिलने से शिक्षक व कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों तक की फीस नहीं दी जा रही है। दुकानदार अब उधार भी नहीं दे रहे हैं। यही ह...