विकासनगर, नवम्बर 5 -- -राष्ट्रगीत की रचना के डेढ़ सौ साल पूरा होने पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम विकासनगर, संवाददाता। वंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत सात नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों समेत सरकारी, अर्द्ध सरकारी दफ्तरों में वंदे मातरम गाया जाएगा। इस आशय के आदेश सभी शिक्षण संस्थानो व अन्य संस्थानो के संस्थाध्यक्षों को जारी किए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से राष्ट्र गीत के इतिहास व राष्ट्रीय महत्व की जानकारी दी जाएगी। सरकार का मानना है कि स्वतंत्रता आंदोलन में देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने इस गीत के इतिहास और इसके महत्व की जानकारी विद्यार्थियों को होना जरूरी है। राष्ट्र गीत वंदे मातरम की रचना के 31 अक्त...