सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- सीतामढ़ी। जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों (प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत) निजी कोचिंग संस्थानों में आठ अगस्त को शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। यह कार्रवाई जिला दंडाधिकारी रिची पांडेय ने की है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि पुनौराधाम में आठ अगस्त को माता जानकी की मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री बिहार सरकार के कार्यक्रम निर्धारित है। शिलान्यास कार्यक्रम में संभावित भीड़ व जिले के अन्य मार्गो पर वाहनों के दबाव के कारण स्कूल वाहनों द्वारा बच्चों के स्कूल आने-जाने में काफी कठिनाइयों एवं गर्मी से उनके स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके चलते भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत सभी निजी व सरकारी स्कूलों (प्री-स्कू...