लखनऊ, अप्रैल 23 -- नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम आने के विरोध में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस मामलों के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने सभी जिला-शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए कि 25 अप्रैल को सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों के बाहर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अविनाश पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार किस कदर मनमानेपन पर उतारू है, वह नेशनल हेराल्ड मामले से स्पष्ट हो जाता है। कानून की आड़ में यह एक राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के खिलाफ मनगढ़ंत मामलों में चल रही जांच राज्य मशीनरी के घोर दुरुपयोग के सिवा और कुछ नहीं है। भाजपा की केंद्र व र...