सीवान, जून 12 -- सीवान। शहर के श्रीनगर पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को 13 जून की सुबह चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान लाइन मेंटनमेंस का कार्य होगा। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि लाइन मेंटमेंस को लेकर 13 जून की सुबह पांच बजे से नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान श्रीनगर पावर सब स्टेशन से जुड़े इमरजेंसी फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई मिलती रहेगी। उन्होंने बिजली कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...