लखीसराय, जुलाई 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सावन माह की शुरुआत को लेकर बाबा अशोकनाथ धाम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है। बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की सुचारू और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से शिवलिंग की सुरक्षा को लेकर ट्रस्ट द्वारा स्टील की मजबूत जाली लगाई गई है, जिससे श्रद्धालु ऊपर से जलाभिषेक कर सकें और शिवलिंग को भीड़ के दबाव से किसी तरह की क्षति न हो। जलाभिषेक के बाद भक्त सीधे बाहर निकलते हुए पार्वती मंदिर की ओर जाएंगे। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिव मंदिर से पार्वती मंदिर तक छांव की विशेष व्यवस्था की गई है। 11 जुलाई को सावन मेले का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर ...