नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- 2 नवंबर 2025 को शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे और 25 नवंबर तक यहीं रहेंगे। इस दौरान चार राशियों की किस्मत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, कला, धन, वैभव और भोग विलास का कारक ग्रह माना गया है। यह वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं और मीन राशि में उच्च के होता हैं। जब कुंडली में शुक्र मजबूत होता है तो व्यक्ति आकर्षक, लोकप्रिय और आर्थिक रूप से सम्पन्न होता है, उसके जीवन में प्रेम, ऐश्वर्य और सुख-सुविधाओं की भरपूरता रहती है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार शुक्र के तुला राशि में प्रवेश से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा। आइए जानते हैं, शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों को होगा लाभ- मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए यह समय खुशियों और अवसरों से भरा रहेगा। नई ...