नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Shukra Pradosh Vrat 2026 Upay, शुक्र प्रदोष व्रत उपाय: जनवरी का पहला प्रदोष व्रत शुक्र प्रदोष व्रत कहलाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी के दिन प्रदोष का व्रत रख भगवान शिव की पूजा की जाएगी। मान्यता अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन शिव जी के नाम और मंत्रों के जाप से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती व जीवन की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत के उपाय-कल शाम में करें शुक्र प्रदोष व्रत का खास उपाय, शिव जी की कृपा से बढ़ेगा सुख-सौभाग्य शिव- ॐ शिवाय नमः, जो परम पावन हैं। अनन्त- ॐ अनन्ताय नमः।, जो अनश्वर एवं अन्तहीन हैं। श्रीकण्ठ- ॐ श्रीकण्ठाय नमः।, सुन्दर कण्ठ वाले महेश्वर- ॐ महेश्वराय नमः।, जो देवों के देव हैं। शम्भु- ॐ शम्भवे नमः।, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले पिनाकिन्- ॐ पिनाकिने नमः।, पिनाक नामक धन...