भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। 71वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शनिवार को शहर के 44 केंद्रों पर होगी। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने परीक्षा केन्द्रों को 23 जोन में विभक्त कर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। समीक्षा भवन में गुरुवार को सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला दंडाधिकारी ने बैठक की। उन्होंने कहा कि 13 सितंबर की सुबह 9 बजे सभी वीक्षक परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगें। सुबह 9.30 बजे से परीक्षार्थियों (महिला परीक्षार्थी सहित) की गहन फ्रिस्किंग कराते...