कानपुर, अगस्त 10 -- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 अगस्त को शहर आ रहे हैं। वे दो दिन शहर में रहेंगे। 12 अगस्त की सुबह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए विमान से उड़ान भरेंगे। सुबह सवा आठ बजे वे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सुबह सवा नौ बजे राजकीय विमान से कानपुर के लिए उड़ान भरेंगे। पूर्व राष्ट्रपति सुबह 9:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे ड्योढ़ी घाट स्थित कानपुर इंटरनेशनल विपासना साधना केंद्र पहुंचेंगे। सुबह 10:10 बजे से सवा 11 बजे तक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सुबह 11:35 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद का समय आरक्षित है। रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। बुधवार दोपहर दो बजे पूर्व राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां...