औरैया, दिसम्बर 15 -- औरैया। पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 17 दिसंबर को विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता गुप्ता द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से विकास भवन सभागार में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई, महिला उत्पीड़न की रोकथाम तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से बैठक व चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं को सीधे सुना जाएगा और संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग से जुड़े महिला उत्पीड़न क...