गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्डों के परिसीमन को लेकर प्रकाशित सूची पर मांगी गई आपत्तियों के निस्तारण की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची प्रकाशित की जानी है। डीपीआरओ के मुताबिक सात अगस्त को जिले की अंतिम सूची प्रकाशित करने की तैयारी है। पंचायत का चुनाव अगले साल के शुरुआत में होना है। पंचायतराज विभाग के मुताबिक जिले की 21 पंचायतें समाप्त होने के साथ ही ग्राम पंचायतों की संख्या अब जहां 1273 हो गई हैं वहीं जिला पंचायत के 68 वार्ड में से एक वार्ड समाप्त होने पर अब संख्या 67 हो गई है। वहीं क्षेत्र पंचायत के 30 वार्ड समाप्त हो गए हैं। इस तरह अब क्षेत्र पंचायतों की कुल संख्या 1700 से घटकर 1670 हो गई है। महुलिया खजुहा को मिला पंचायत का दर्जा बड़हलगंज ब्लॉक की ग्राम पं...