लखीमपुरखीरी, मई 6 -- लालकुआं से वाराणसी सिटी के बीच एक जोड़ी त्रैसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। इसको सप्ताह में तीन दिन 23 फेरों के लिए चलाया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05029/05030 वाराणसी सिटी-लालकुंआ-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन वाराणसी सिटी से होने जा रहा है। इस ट्रेन को सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को तथा लालकुंआ से सात मई से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को 23 फेरों के लिये चलाया जायेगा। 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ ग्रीष्मकालीन त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 15.40 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 16.20 बजे, मऊ से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 19.10 बजे, गोरखपुर से 20.35 बजे, बस्ती से 21.45 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 ...