हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा में रेलवे भूमि मामले में बुधवार को आने वाले सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को देखते हुए पुलिस ने यातायात डायवर्ट प्लान जारी किया है। इसके तहत बुधवार को 13 घंटे तक वनभूलपुरा से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान शहर में किसी भी भारी वाहन के प्रवेश पर पाबंदी होगी। यह व्यवस्था सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी माल वाहक और गैर-आवश्यक सेवा वाले वाहनों का पूरे जनपद में प्रवेश बंद रहेगा। ऐसे वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोका जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...