नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल शामिल होने वाला है। दरअसल, कंपनी कल यानी 27 नवंबर को XEV 9S लॉन्च करने वाली है। यह ब्रांड की पहली पूरी फुली इलेक्ट्रिक थ्री-रो वाली SUV होगी, जिसे इसके पुराने इलेक्ट्रिक मॉडल्स के साथ रखा जाएगा। XEV 9S की अपनी अलग विज़ुअल पहचान है, जिसमें सील्ड फ्रंट फेसिया, कनेक्टेड लाइट बार के साथ एक खास LED लाइटिंग लेआउट और खास C-शेप के सिग्नेचर हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV की ज्यादातर डिटेल सामने आ चुकी है। थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक SUV स्पेस में कोई सीधा मुकाबला नहीं होने के कारण, XEV 9S अपना एक नया सेगमेंट बनाने के लिए तैयार है। चलिए एक बार इस पर नजर डालते हैं। कार में बॉस मोड मिलेगामहिंद्रा ने XEV 9S का एक नया टीजर जारी किया है, जिससे यह कन्फर्म होता है कि अपकमिंग थ्री-...