नई दिल्ली, मार्च 2 -- POCO M7 5G Launch: 10 हजार से कम में 5G फोन चाहिए वो भी हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ तो आपके लिए अच्छी खबर है। कल यानी 3 मार्च को भारत में POCO M7 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव है, जिसमें कंपनी ने टीज किया है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा। फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। साइट पर फोन की कीमत का भी हिंट दिया गया है। चलिए एक नजर डालते हैं कितनी होगी इस फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलेगा...10 हजार से कम होगी शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट पर कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन की शुरुआती कीमत 9,xxx होगी। यानी फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है ...