शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में करीब डेढ़ लाख मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में समझौते के आधार पर मामले निपटने पर अदालत में दी गई कोर्ट फीस वापस कर दी जाती है और निर्णय के खिलाफ कोई अपील नहीं होती, जिससे पक्षकारों को त्वरित और किफायती न्याय मिलता है। इस लोक अदालत में चकबंदी, उपभोक्ता फोरम, लघु एवं शमनीय फौजदारी, सिविल, दुकान व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर, धारा 138 एनआई एक्ट, उत्तराधिकार, स्टांप, राजस्व, श्रम अधिनियम, दाखिल-खारिज, एआरटीओ एवं ट्रैफिक चालान सहित अनेक श्रेणियों के ...