बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- कल लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 16 हजार मामलों का होगा निपटारा बनाए गए हैं 10 बेंच, निपटाए जाएंगे सुलहनीय मामले जागरूकता रथ को प्रभारी प्रधान जिला जज ने किया रवाना फोटो लोक अदालत रथ : बिहारशरीफ कोर्ट परिसर से गुरुवार को लोक अदालत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रभारी प्रधान जिला जज संजीव कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो, इसके लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष सह प्रभारी प्रधान जिला जज संजीव कुमार सिंह ने कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में शनिवार को लोक अदालत लगेगी। इसमें 16 हजार मामलों का निपटारा किया जा...