गोपालगंज, मई 8 -- अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को 15 पीठों का हुआ गठन प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता की हुई तैनाती आपसी सुलह और समझौते के आधार पर होगा वादों का निष्पादन गोपालगंज, विधि संवाददाता। शहर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसमें हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जा सकेगा। अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने को लोक अदालत के लिए कुल 15 पीठ का गठन कर प्रत्येक पीठ को कार्य आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान आम लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। हेल्प डेस्क पर लोगों को पीठ...