मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की टीम बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। विश्वस्तरीय जंक्शन पुनर्निर्माण योजना की समीक्षा करेंगे। साथ ही निर्माण साइट का भी भ्रमण करेंगे। रेलवे बोर्ड की टीम में मेंबर इंफ्रा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, सीपीएम और अन्य अधिकारी होंगे। कुछ अधिकारी मंगलवार की देर शाम तक पटना पहुंचेंगे। इधर, जोनल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ग्रुप (एसआईजी) का भी निरीक्षण कार्यक्रम बुधवार को निर्धारित है। इसकी भी तैयारी स्थानीय स्तर पर की जा रही है। हालांकि, अब तक एसआईजी को लेकर आधिकारिक पत्र या संदेश मुजफ्फरपुर जंक्शन के पदाधिकारियों को नहीं भेजी गयी है। मंगलवार को इस संबंध पत्र जारी होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...