नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- शुक्र कल राहु के नक्षत्र स्वाति नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं, यही नहीं अब शुक्र नए साल 2026 में शनि की राशि में होंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, भौतिक सुख-सुविधाओं और धन दौलत के कारक ग्रह माने जाते हैं। यहां दो तरह के बदलावों को हम बताने जा रहे हैं, जिसमें दो बड़े ग्रह राहु और शनि के साथ शुक्र जुड़ेंगे। पहला नक्षत्र गोचर है, जो 7 नवंबर को होगा, ऐसेमें शुक्र राहु के नक्षत्र में जाएंगे, अब शुक्र इस छाया ग्रह के नक्षत्र में आकर भी किन राशियों को क्या लाभ देंगे, यहां पढ़ें। वहीं शुक्र जनवरी में शनि की राशि में जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि में जाकर शुक्र किस तरह से रासियों को प्रभावित करेंगे, इस प्रकार दोनों तरफ से आप जान सकते हैं शुक्र के प्रबाव के बारे में । शुक्र और शनि का यह मिलन किन राशियो...