हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन प्लान रविवार प्रातः 7:30 बजे से समस्त पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान होने तक प्रभावी रहेगा। सिंधी चौराहा से सरगम होते हुए आईटीआई तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन टीपी नगर तिराहा/ एफटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर आने वाले समय प्रकार के वाहन सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगल पड़ाव होते हुए होण्डा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार से...