लखनऊ, अक्टूबर 1 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 02 अक्तूबर को शहर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उस दौरान आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन से जीपीओ पार्क और विस की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस आदि को अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर -9454405155 पर संपर्क करना होगा। - बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ पार्क, विधानसभा की ओर जाने के बजाय वाहन लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जाएंगे। -डीएसओ चौराहा से हजरतगंज चौराहा, जीपीओ पार्क की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह पार्क रोड चौराहा या सिसेण्डी तिराहा होकर जाएगा। -रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा, हजरतगंज चौरा...