नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Paush Putrada Ekadashi Time Pooja: इस साल पौष पुत्रदा एकादशी की तिथि को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन बना हुआ है। पौष पुत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जा रही है, जो प्रभु श्री हरी विष्णु को समर्पित है। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन रवि योग और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है। इस दिन पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना की जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। आइए जानते हैं पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किस दिन उत्तम रहेगा और शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय-कल या परसों पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखना कब रहेगा उत्तम, जानें पूजा मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल की पौष पुत्रदा एकादशी की तिथि 30 दिसंबर 2025 को शुरू हो रही ...