फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। कल यानी शुक्रवार को माकड्रिल को लेकर आधे घंटे के लिए दोआबा में घरों लाइटें बंद रहेगी। जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से लोगों के अपील करते हुए हवाई हमले और युद्ध से बचाव के लिए सुरक्षा के प्रति बच्चों व लोगों को जागरुक करने की बात कही है। तहसील सदर के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशासन द्वारा कल शाम छह से साढ़े छह बजे तक ब्लैकआउट मॉकड्रिल होना है। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के साथ मॉकड्रिल होना है। इस दौरान निर्धारित समय के बीच घरों के इन्वर्टर व लाइट बंद रखने के साथ प्रकाश न करने की अपील जारी की है। भविष्य में दुश्मन देशों के हमला से बचाव के प्रति परिवार व बच्चों को जागरुक और घबराने के बजाय हिम्मत दिखाने अफवाहों से बचने के निर्देश दिए है। एडीएम डॉ.अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस क...