मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में आठ मई को गोशाला ईदगाह के बागान से शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी। 10 मई को जेल रोड, बीएमपी-6 कन्हौली में तुड़ाई शुरू होगी। किसानों के अनुसार लीची की आगात तुड़ाई का समय 20 मई से पहले तक रहता है। इस समय फल का आकार थोड़ा छोटा होता है, जिसका वजन 20-25 ग्राम के आसपास रहता है। जबकि, 20 से 30 मई तक की लीची का आकार बड़ा होता है और वजन 35-40 ग्राम तक पहुंच जाता है। गोशाला ईदगाह बागान के लीची व्यापारी मो. निजाम ने बताया कि लीची तैयार हो गया है। लीची में स्वाद भी आ गया है। फल का आकार भी अच्छा है। गुरुवार को लीची की तुड़ाई की जाएगी। उसी दिन दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में भेजी जाएगी। इधर, बीएमपी-6 कन्हौली के बागान के व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि 10 मई को यहां के बागानों में लीची की त...