महाराजगंज, फरवरी 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजने के लिए कृषि विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर लिया है। पंजीकृत 4.05 लाख किसानों का डाटा निदेशालय को भेजा है। 24 फरवरी को किश्त की रकम खाते में पहुंचेगी। केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर शुरू की गई है। केन्द्र सरकार अब तक किसानों को 18वीं किस्त जारी कर चुकी है। केन्द्र सरकार ने 24 फरवरी को फिर किसानों के खाते में दो हजार रूपये की किस्त ट्रांसफर करने की तिथि निर्धारित की है। किसान सम्मान निधि की किस्त आने की खबर सुनकर अधिकतर किसान उत्साहित हैं। कृषि विभाग ने 18वीं किस्त के लिए जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों का डाटा निदेशालय को भेजा था। पर 2 लाख 5 हजार 857 किसानों के खाते में ही 2000 रूपये ...