नई दिल्ली, जून 10 -- Jana Small Finance Bank Updates: 9 जून को यानी सोमवार को बाजार बंद होने के बाद, एक खबर आई जिसने आज जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में जैसे जान फूंक दी। मंगलवार, 10 जून को इस बैंक के शेयर 5% से अधिक उछल गए और लगभग आठ महीने के सबसे ऊंचे स्तर 552.50 रुपये पर पहुंच गए। वजह ये थी कि बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए आवेदन जमा कर दिया है। बैंक ने बताया कि वह स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए 'ऑन टैप' लाइसेंसिंग दिशानिर्देशों के तहत स्वेच्छा से यूनिवर्सल बैंक में बदलने की अनुमति मांग रहा है।RBI के नियमों के अनुसार क्या चाहिए?RBI ने कुछ नए नियम बनाए हैं, जिनके तहत एक स्मॉल फाइनेंस बैंक यूनिवर्सल बैंक बन सकता है. इनमें से कुछ जरूरी शर्तें ये हैं... 2. बैंक कम से कम पांच साल से अच्छे प्रदर्शन के साथ...