अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विधेयक और स्मार्ट मीटर योजना की वापसी की मांग को लेकर लाल डिग्गी बिजली घर पर शुक्रवार को भी महापड़ाव जारी रहा। चौथे दिन नगला माली और जिरौली डोर के किसान नेताओं ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। किसान नेताओं ने बताया 14 दिसंबर को चंडौस में होने वाली महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट सहित कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे। उपखंड अधिकारी गोधा अनुराग गुप्ता ने स्मार्ट मीटर हटाने की मांग लेकर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं से वार्ता की। महिलाओं ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल दुगुना-तिगुना हो गया है, जिसके चलते कई परिवार कर्ज में डूब गए हैं। कुछ के सामने बिजली कटने की नौबत तक आ गई है। धरनास्थल पर युवाओं ने गीत प्रस्तुत कर प्रदर...