बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, संवाददाता। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। जिले भर में लोग इस त्योहार को उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हैं। इस दिन, घरों और मंदिरों में भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। लोग इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाते हैं और घरों में उनकी पूजा करते हैं। बाजारों में भी इस दिन रौनक रहती है, खासकर उन घरों में जहां डोल (पालना) रखा जाता है, वहां उत्सव का माहौल और भी खास होता है। पुलिस लाइन के साथ ही सभी कोतवालियों और थानों के साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस थाना और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जैसे स्थानों पर भी विशेष सजावट की जाती है। सभी जगहों पर इसकी तैयारी शुरु हो ...