जौनपुर, जनवरी 30 -- जलालपुर। क्षेत्र के छतरीपुर पराऊगंज स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का 35वां स्थापना दिवस 31 जनवरी शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह आठ बजे काशी क्षेत्र के विद्वान अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ शुरू करेंगे। शाम को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। शनिवार को सुबह 10 बजे हवन पूजन के साथ मानस पाठ का समापन होगा। मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरेंद्र प्रताप सिंह, व्यवस्थापक नितिन सिंह, रेल मंत्रालय बारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य शिशिर कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, ऋषभ सिंह, ऋषि सिंह, किरन सिंह अन्य व्यवस्था में लगे हैं। महाकुंभ में मृत श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट के महंत विवेकानन्द पंडा की अध्यक्षता में बुधवार को शोकसभा आयोजित की गई। इसमें महाकुंभ में भगदड़ क...