भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। इस दौरान भागलपुर की सभी सात सीट के 2686 बूथ पर 15 हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी, जवान के साथ ही केंद्र से मिले अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। बूथ पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की बात की जाए तो बूथ के आकार और मतदाताओं की संख्या के अनुसार पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगी। बड़े बूथ पर दो पदाधिकारी व आठ जवानों की जबकि सामान्य बूथ पर एक पदाधिकारी व चार जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जवानों का कटा कमान, पदाधिकारियों को मिला ऑर्डर मतदान ड्यूटी को लेकर जिले में पदस्थापित और दूसरे जिलों से उपलब्ध कराए गए जवानों का कमान काटा गया। कंप्यूटर से उनका कमान कटा और मोबाइल पर मैसेज भी भेज दिया गया। पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए भी आदेश जारी किया जा च...