नई दिल्ली, जून 30 -- प्रयागराज में सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना जाने से रोकने पर बवाल करने वाले भीम आर्मी के कार्यकर्ता की धरपकड़ पुलिस ने तेज कर दी है। अब तक 51 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जो कार्यकर्ता कल उत्पात मचा रहे थे। पुलिस की गाड़ी पर भी चढ़कर हुड़दंग कर रहे थे, आज पुलिस की शिकंजे में आते ही कान पकड़कर बैठ नजर आए। कई उपद्रवियों की बाइकों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, उपद्रव के दूसरे दिन भड़ेवरा बाजार में जनजीवन पटरी पर लौटता दिखाई दिया है। बाजार, बैंक और शिक्षण संस्थान खुल गए। रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के सह संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आजाद को कौशाम्बी और करछना के इसौटा में जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं ने करछना थाना क्षेत्र के भडेवरा बाजार में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। ...