गोपालगंज, मई 4 -- - पांच नगर निकायों में 582.90 लाख रुपए की 10 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास नगर निकायों के सभापति तथा कार्यपालक पदाधिकारियों से शहर के विकास और समस्याओं पर करेंगे चर्चा गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा सोमवार को गोपालगंज पहुंचेंगे। गोपालगंज नगर परिषद के सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मंत्री द्वारा नगर निकायों में पूरी हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन तथा प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। विभागीय मंत्री के आगमन को लेकर नगर परिषद तैयारी में जुटा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नगर विकास एवं आवास मंत्री सोमवार को शहर में राज्य योजना मद से 137.25 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सम्राट अशोक भवन उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अन्य नगर निकायों में पूर्ण हुए छह योजनाओं का भी ...