नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Bhaum Pradosh Vrat 2025: फरवरी का आखिरी प्रदोष व्रत कल रखा जाएगा। शुभ योग में व्रती भौम प्रदोष व्रत रख शिव जी का ध्यान करेंगी। भौम प्रदोष की पूजा संध्या के समय की जाती है। भौम प्रदोष व्रत रखने और प्रदोष काल में कुछ उपाय करने से जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं। इसलिए शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कल भौम प्रदोष के दिन जरूर करें अपनी राशि अनुसार शाम के शुभ मुहूर्त में ये उपाय- प्रदोष पूजा मुहूर्त - 06:18 पी एम से 08:49 पी एम अवधि - 02 घण्टे 30 मिनट्सकल भौम प्रदोष व्रत पर मेष से लेकर मीन राशि वाले करें ये उपाय, बरसेगी शिव-कृपा मेष राशि- भगवान शिव का अभिषेक करें। वृषभ राशि- इस राशि के लोग भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें। यह भी पढ़ें- भौम प्रदोष व्रत के दिन कैसे करें शिव-पूजन, जानें विधि व पारण समय यह भी पढ़ें- कब है फ...