जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे चतुर्थ बाल मेला में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार 19 नवंबर को प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे। वह मेला स्थल बोधि मैदान, गरम नाला, साकची में अपराह्न साढ़े 3 बजे पहुंचेंगे। मेला परिसर में वे एक घंटा रहेंगे। इस दौरान वह बीते चार साल में मेला की गतिविधियों पर केंद्रित स्मारिका का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी राजभवन से प्राप्त पत्र में दी गई है। गौरतलब है कि 14 नवंबर को बाल मेले का उद्घाटन प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया था। मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य, जादू शो, हैंड शो आदि का आयोजन हो रहा है। बाल संरक्षण अधिनियम पर संगोष्ठी भी हो चुकी है। मेले में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आ ...