जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को झारखंड के चार जिलों खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, झारखंड के अन्य 20 जिलों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की संभावना है, हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 10 और 11 जुलाई को झारखंड में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 12 जुलाई से एक बार फिर राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होगा, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...