बक्सर, जुलाई 25 -- बक्सर, निसं। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में निकाली गई केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा का कल यानी रविवार को बक्सर में आगमन हो रहा है। यात्रा में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों सहित करीब 300 स्थानीय कार्यकर्ता झंडा-बैनर, ध्वनि विस्तारक यंत्र और दर्जनभर से अधिक गाड़ियों के साथ शामिल होंगे। यात्रा अपराह्न 12 बजे गोलम्बर पहुंचेगी। जहं स्व. काली प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर भगत सिंह, पुलिस चौकी पर वीर कुंवर सिंह, अंबेडकर चौक पर डॉ.भीमराव अंबेडकर एवं कमलदह पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद भी किया जाएगा। इसकी जानकारी आप पार्टी के जिला सचिव गोविन्द यादव ने दी।

हिं...