नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे। कुछ ही समय पहले सीनियर टीमों के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया था और अब भारतीय टीम रविवार 21 दिसंबर को आईसीसी एकेडमी में होने वाले अंडर 19 एशिया कप 2025 फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए रिकॉर्ड 12वां खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी। आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीतकर पाकिस्तान से आगे शीर्ष पर रही। पाकिस्तान को ग्रुप चरण में एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी, जिसमें उसे पिछले रविवार को 90 रन से हार मिली। भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में भी यही लय बरकरार रखी और श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। दूसरी ओर पाकिस्तान ने गत चैंपियन बा...