रुडकी, फरवरी 18 -- ऊर्जा निगम की ओर से लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर का विरोध करते हुए भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनैतिक की ओर से 20 फरवरी को लक्सर में विरोध प्रदर्शन किया जाना है। इसके चलते यूनियन के पदाधिकारियों ने सुल्तानपुर क्षेत्र में अपने कार्यकर्ता और किसानों से मंगलवार को जनसंपर्क किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। इसके खिलाफ चाहे सड़कों पर उतरकर कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग पुलिस से मिलकर क्षेत्र की जनता का शोषण और उत्पीड़न करने की तैयारी कर रहा हैं। इसके विरोध में 20 फरवरी को यूनियन के अधिकारी काली पट्टी बांधकर लक्सर में मार्च निकालेंगे। साथ ही अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना ...