भागलपुर, अप्रैल 22 -- जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 23 अप्रैल को सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शाहकुंड प्रखंड के रामपुरडीह मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता देवेश पोद्दार ने बताया कि प्रशांत किशोर की जनसभा को लेकर पूरे सुल्तानगंज विधानसभा में कई बैठकें आयोजित की गई है। साथ ही जनसभा स्थल की प्रशासनिक सर्वेक्षण, कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल तक आने-जाने का रूट चार्ट, बैनर, पोस्टर एवं प्रचार-प्रसार का माध्यम तेज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...