बस्ती, जून 28 -- बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जून को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात की 123वीं कड़ी के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह बस्ती जनपद के केंद्र से संवाद करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद ने दी। कार्यक्रम का आयोजन बालाजी प्रकाश में सुबह 9.30 बजे से 10 तक किया गया है। जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने बताया कि इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यापारियों और महिलाओं से जुड़े विषयों पर संवाद करेंगे। बस्ती में आयोजन की जिम्मेदारी अमृत कुमार वर्मा को सौंपी गई है। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री एवं संयोजक विजय बहादुर पाठक, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित रहेंगे। दिल्ली से एक विशेष टीम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बस्ती प...