मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : कल-परसों शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने आम उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया है। ऊर्जानगर पीएसएस से नौ नवंबर को तथा 8 नवंबर से चार दिनों के लिए बीएमपी-6 इलाके में बिजली गुल रहेगी। कार्यपालक अभियंता शहरी क्षेत्र-1 विजय कुमार ने बताया कि उक्त अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य स्रोत से विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। नौ नवंबर रविवार को 33/11 केवी ऊर्जानगर पीएसएस हेतु नवनिर्मित 33 केवी केबल को चार्ज करने और अन्य रख-रखाव कार्य के लिए उक्त पीएसएस से सुबह 09:00 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण रामदयालु, सिद्धार्थपूरम, अघोरिया बाजार, आरेएंट क्लब, शेरपुर, आरडीएस कॉलेज, आमगोला रोड, गनीपुर, केंद्रीय विद्यालय, कलमबाग रोड एवं अन्य इल...